अमरोहा, सितम्बर 21 -- अपराजिता क्लब पदाधिकारियों ने शनिवार को खादर क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण बेघर हुए किसानों व मजदूरों के लिए राहत सामग्री नगर पालिका प्रशासन को सौंपी। क्लब अध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा ईश्वर की सबसे बड़ी आराधना है। सभी को ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान रजनी रानी, आरती देवी, मनीषा अग्रवाल, राखी देवी, रेनू अग्रवाल, दीपा, नीतू आदि पदाधिकारी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...