नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- वाइट बॉल के पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट्स में तीनों में ही टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाले और 2 में चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उनकी अगुआई में टीम अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची थी लेकिन दुर्भाग्य से उसमें हार गई थी। उसके बाद 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए खिताब जीता था। फिर 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रहते हुए खिताब जीता था। इस वजह से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने का फैसला कुछ पूर्व क्रिकेटरों को नहीं पच रहा। मनोज तिवारी ने तो हिटमैन को सलाह दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे से संन्यास ले लें। रोहित शर्मा साढ़े 38 वर्ष के हो चुके हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके...