शाहजहांपुर, मई 12 -- थाना कटरा क्षेत्र के गांव कटैया निवासी एक दिव्यांग युवक ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 28 वर्षीय नंदलाल पुत्र जोहरावर के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। नंदलाल शारीरिक रूप से दिव्यांग था और पैर से चलने में असमर्थ था। परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम नंदलाल गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। वहां खाना खाते समय किसी व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहे जाने से वह बेहद आहत हुआ और गुस्से में समारोह स्थल से चला गया। रात करीब नाै बजे वह गांव में ही स्थित नहर के पास पहुंचा और अपने ही ई-रिक्शा से रस्सी निकालकर पाकड़ के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई...