पटना, जुलाई 9 -- पटना में वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ गाड़ी में चढ़ने से रोका गया। अब इस पर सांसद ने सफाई दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई अपमान नहीं है। हालांकि धक्कामुक्की में उन्हें पीछे की तरफ थोड़ी चोट लग गई। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस के साथ उनका विचारधारा का रिश्ता है। बाकी कोसी और सीमांचल के साथ उनका गहरा संबंध है। जनता से बड़ा कुछ भी नहीं होता। राहुल-तेजस्वी के ओपन ट्रक में चढ़ने पर रोके जाने को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सभी दलों के एक-एक नेता वहां पर मौजूद थे। किसी का नाम नहीं लिया गया था। हम तो गठबंधन में कहीं नहीं हैं। ऐसे में यह कौन-सा अपमान हो गया। इस दौरान उनका दर्द भी छलका,...