शामली, मई 19 -- थाना भवन नगर के मोहल्ला हाफिज दोस्त में स्थित पाल चौपाल मे आयोजित श्री मद भागवत कथा के दुसरे दिन वृंदावन से आये कथा व्यास परमानंद महाराज ने कहा आप सुख पर ध्यान दोगे तो सुखी होगे ओर दुख पर ध्यान दोगे तो दुखी होगे, क्योकि जिसको आप ज्यादा ध्यान मे रखते हो वो सक्रिय हो जाता है ओर हमारे सामने आ जाता है। यदि संसारिक सुख दुख को छोडकर हम प्रभु को अपने ध्यान मे लाए तो वो भी प्रतिमा से साकार रूप मे हमारे सामने आ जाएगे।जैसे कडवी गोली चबाइ नही जाती उनको निगला जाता है वैसे ही जीवन मे अपमान ओर असफलता जैसी कडवी बातो को भी सीधा गटक जाए उनको चबाए नही अर्थात बार बार याद ना करे।जैसे गोली को अधिक समय तक मुह मे रखने से मुह कडवा हो जाता है वैसे ही कडवी बाते ध्यान मे रखने से जीवन ओर कडवाहट आती है अतः जीवन को सदा ईश्वर के चरणो मे लगाये वे लोग ही ...