चंदौली, अक्टूबर 7 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के दूसरे दिन सोमवार को नारद मोह, रावण जन्म तथा भगवान श्रीराम जन्म का जीवंत मंचन किया गया। कलाकारों की अभिनय शैली और सजीव प्रस्तुति दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा अनुसार हनुमान जी की आरती से हुई। इस दौरान नारद मोह, रावण जन्म तथा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्म का मंचन किया गया। कथा के अनुसार नारद जी को ज्ञात हुआ कि विश्व मोहिनी का स्वयंवर होने वाला है। वह भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें ऐसा स्वरूप प्रदान करें जिससे वह स्वयंवर में विजयी हो सके। भगवान विष्णु नारद के भीतर छिपे मोह को पहचान लेते हैं और उन्हें हरि का रूप अर्थात वानर का मुख प्रदान कर देते हैं । नारद स्वयंवर में पहुंचते है, लेकिन बानर रुप होने के...