गिरडीह, जून 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी के बलथरिया में पदस्थापित पंचायत सेवक सुखलाल महतो ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कीटनाशक गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे कार्यालय के कर्मियों और अन्य लोगों ने इलाज के लिए एम्बुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया। बतला दें कि इसके पहले सुबह से ही सोशल मीडिया में उनके द्वारा डुमरी विधायक के नाम लिखा एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बीडीओ सहित चार लोगों पर प्रताड़ित करने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है। सुखलाल डुमरी प्रखंड के कुलगो का रहनेवाला है। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फोन पर पूछे जाने पर सुखलाल महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद के एक निजी अस्पत...