बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन द्वारा ब्राम्हण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने और सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद माहौल गर्म हो गया। ब्राह्मणों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत पांडेय और जिलाध्यक्ष नवीन दूबे के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ काफी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन व विवादित बयान को वायरल करने के आरोपी बहुजन...