गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। नंदग्राम पुलिस ने एक जून की रात होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या की घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल तथा दो जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि एक जून की रात राजनगर एक्सटेंशन में क्लासिक रेजीडेंसी सोसाइटी के सामने सिकरोड निवासी होटल कारोबारी राहुल डागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि गोली लगने से राहुल डागर का भतीजा आशीष डागर भी घायल हुआ था। हत्याकांड में साहिबाबाद निवासी नागेन्द्र चौधरी, उसके भाई मनीष चौधरी, राजगार्डन सोसाइटी निवासी मोहित चौधरी व रितेश बिंदल, दिल्ली निवासी रोहित शर्मा उर्फ मंत्री तथा प्रदीप शर्म...