कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता दोआबा में अपनों से उपेक्षित बुजुर्गों का रुझान इन दिनों तेजी से वृद्धाश्रम के प्रति बढ़ रहा है। जीवन के अंतिम पायदान पर जिंदगी के खड़े होते ही अपने मुंह फेर ले रहे हैं। ऐसे में बुजुर्गों को बचा हुआ जीवन काटने के लिए वृद्धाश्रम में शरण लेनी पड़ रही है। बुधवार को अपनों से उपेक्षित ऐसा बुजुर्ग वृद्धाश्रम की तलाश में भटक रहा था। जानकारी पर पहुंचे प्रबंधक आलोक राय ने राम वन गमन मार्ग से उसे अपने साथ वृद्धाश्रम में ले आए। बता दें कि ओसा स्थित वृद्धाश्रम में अब तक 53 लोग अभी तक आवासित थे। बुधवार को इसमें एक और बुजुर्ग का इजाफा हो गया। सिराथू तहसील क्षेत्र के अफजलपुरवारी निवासी 70 वर्षीय भीखू पुत्र सैकू दाएं हाथ से दिव्यांग है। उसके चार भाइयों में दो की मौत हो चुकी है। एक छोटा भाई व उसका परिवार मौजूद है। भीखू...