विशेष संवाददाता, जनवरी 7 -- पुलिस का नया यक्ष एप लापता लोगों का पता लगाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेश में लापता होने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा ब्योरा थानावार इस एप पर दर्ज होगा। इससे प्रदेश के अंदर कहीं भी लावारिस मिलने वाले बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व मानसिक बीमार की अगर किसी भी थाने में गुमशुदगी दर्ज होगी तो एक क्लिक पर पूरा ब्योरा स्क्रीन पर आ जाएगा। इससे लापता लोगों को उनके परिवार से मिलाना आसान होगा। इसी तरह अगर कहीं कोई लावारिस लाश मिलती है और उसकी गुमशुदगी किसी थाने में दर्ज होगी तो इसका ब्योरा भी पल भर में सामने आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन पुलिस मंथन में इस यक्ष एप का लोकार्पण किया था। इस एप में कई खूबियां है। लापता लोगों की तलाश करने में काफी परेशानी पुलिस को उठानी पड़ती है। कई बार किसी स्टेशन अथव...