बलिया, मार्च 3 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। अपनो की तलाश में दो भाई रविवार को स्थानीय गांव पहुंचे। दशकों बाद जब उन्हें जब परिवार के लोग मिले तो गले लगा लिया तथा उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। सभी ने अपनी मिट्टी को प्रणाम किया तथा घरवालों का हालचाल जाना। स्थानीय गांव के प्रयाग गिरमिटिया मजदूर के रुप में मॉरीशस चले गये। वह वहीं पर बस गये तथा उनका गांव-घर से नाता टूट गया। इसी बीच उनके परिवार के दो भाईयों प्राणेश्वर व पृथ्वीराज ने पूर्वजों की खोजबीन करने लगे। कागजातों आदि से पता चला कि वह फेफना के रहने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने दशकों से बिछड़े परिवार से मिलने की योजना बनायी। पृथ्वीराज अपनी पत्नी शीला व बड़े भाई प्राणेश्वर के साथ रसड़ा के अठिलापुरा के रहने वाले जयप्रकाश यादव के साथ रविवार को स्थानीय गांव पहुंचे। गांव में पहुंचते ही लोगों ने उनका म...