प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- मुम्बई का युवक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बेल्हा आया तो गांव में बने दो दोस्त उसे मंदिर ले गए। इसके बाद युवक बेहोशी की हालत में राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय पहुंचा दिया गया। लेकिन, अस्पताल प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी न तो उसके घरवालों का पता चल पा रहा है और न उसे खोजने आ रहा है। अस्पताल की नई बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर बेड नम्बर 30 पर 23 वर्षीय युवक भर्ती है। यहां वह दो जून को लावारिस में बेहोशी की हालत में भर्ती हुआ था। सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा ने उसके होश आने पर नाम पूछा तो उसने सुमित द्विवेदी पुत्र उमानंद द्विवेदी बताया लेकिन पता नहीं बता पाया। उसने बताया कि मां का नाम नीलम/नैनम द्विवेदी और भाई अमित द्विवेदी है। उसके गांव के मुच्छड़ अंकल को बहुत लोग जानते हैं। वह मुम्बई रहकर एक अस्पताल में ...