रांची, जून 30 -- रांची। सगे पिता और भाई ने मिलकर बालिका का चार साल तक यौन शोषण किया। इसमें उसकी अपनी मां भी शामिल थी। बच्ची एक बार गर्भवती भी हो गई, तो मां ने गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने यह बयान डालसा, रांची में दर्ज कराया। इसपर डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित कर उसे मदद पहुंचाई। बालिका को प्रेमाश्रय सेंटर होम भेजा गया। टीम में पीएलवी स्नेहलता दुबे व चाईल्ड हेल्प्लाईन की शिवानी कुमारी शामिल थीं। डालसा सचिव ने कहा, पीड़ित बालिका के पनुर्वास एवं उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...