बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। मंगलवार को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर मोची बसंत की मौत के बाद पुलिस ने वह किया जो शायद अपनों को करना चाहिए था। उघैती थाना क्षेत्र के शाहबरौलिया के रहने वाले बसंत का शव मिलने के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने जब उसके परिवार, रिश्तेदारों और गांव के लोगों को सूचना दी, तो कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा और शव लेने से भी मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए खुद आगे बढ़कर अंतिम संस्कार कराया। बसंत पिछले कई वर्षों से इंदिरा चौक पर तिरपाल डालकर जूते-चप्पल की मरम्मत का काम करता था और वहीं रहता था। उसने समाज और परिवार से दूरी बना ली थी। मंगलवार को उसकी मौत की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान की प्रक्रिया पूरी की, तो ग्राम प्रधान और परिजनों से संपर्क साधा गया लेकिन सभी ने...