देवरिया, दिसम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक अधेड़ की मौत के बाद उसके अपनों ने उसे ठुकरा दिया। पुलिस की पहल के बावजूद वे अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद सदर कोतवाली से गए पुलिस कर्मियों ने बरहज के सरयू नदी तट पर अधेड़ का अंतिम संस्कार किया। पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है। बरहज थाना क्षेत्र के नदुआ छपरा के रहने वाले रामनक्षत्र उपाध्याय की शादी नहीं हुई थी। वह बघौचघाट के बोलबम चौराहे के पास रहते थे। गांव पर कुछ ही जमीन उनकी बची हुई है। एक सप्ताह पहले वह सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में उपचार के लिए लोगों ने भर्ती कराया, उपचार के दौरान उनकी गुरुवार की रात मौत हो गई। इसके बाद कोतवाली ने उनके करीबी पट्टीदारों से टेलीफोन पर बातचीत कर उनके मरने की जानकारी दी और शव आकर ले जाने को क...