मुंगेर, मई 1 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमालपुर कालेज जमालपुर के एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को इन्फिनिटनर्चर एकेडमिक वेलफेयर फाउंडेशन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध से सुरक्षा और बचाव के उपाय विषय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने की। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चन्दन कुमार ने किया। कार्यक्रम का संयोजन इन्फिनिटनर्चर एकेडमिक वेलफेयर फाउंडेशन, पटना - 8 के कोऑर्डिनेटर राजीव कुमार गुप्ता के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुनीन्द्र कुमार सिंह थे। वहीं विशिष्ट अतिथि रेल जिला मुख्यालय डीएसपी मनीष आनंद थे। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि एक कहावत है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। यह वक्तव्य मोबाइल और उसके उपयोग पर ...