बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। मझगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुरगावा मुस्तकिल में ग्राम निधि के दुरप्रयोग की डीएम से शिकायत हुई है। आरोप है कि प्रधान ने करीबियों के खातों में ग्राम निधि का पैसा भेजकर गबन किया है। डीएम ने जांच के आदेश किए हैं। ग्राम पंचायत गुरगावा में शासकीय धन के गबन की शिकायत साक्ष्यों के साथ की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रधान ने अपने दस करीबियों के खाते में ग्राम निधि का पैसा भेजकर गोलमाल किया है। उसने दसों खातेदारों के नाम और उनके खाता नंबर भी दिए हैं। मांग है कि इसका बैंक स्टेटमेंट निकालकर कार्रवाई की जाए। गांव में हैंडपैंप रिबोर के नाम पर भी गोलमाल का आरोप लगाया गया है। ग्राम पंचायत के मझरा ढकपुरा में हुए ब्रह्मदेव के निर्माण पर भी सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि इसके लिए अनुमति नहीं ली गई है। शिकायत...