प्रयागराज, जनवरी 29 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने लाखों श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान भीड़ के कारण दर्जनों लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए। अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे कई लोगों को पुलिस ने सुरक्षित झूंसी थाने पहुंचाया। इनमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। झूंसी थाने में तैनात सिपाही मनोज यादव ने बताया कि अब तक कई बच्चे यहां पहुंचे हैं, जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं जो लोग अब भी लापता हैं उनके परिवारीजन थाने पहुंचकर जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस लापता लोगों की तस्वीरें और विवरण अपने आधिकारिक ग्रुप में साझा कर उनकी तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...