नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- रश्मिका मंदाना कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई कि उन्होंने विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली है। हालांकि दोनों एक्टर्स ने इस पर ऑफिशियली कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन अब इस बीच रश्मिका ने बताया कि वह आगे बच्चे चाहती हैं और उनको लेकर वह काफी प्रोटेक्टिव होने वाली हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए जंग तक में जा सकती हैं।क्या बोलीं बच्चों को लेकर एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा, 'मैं अभी मां भी नहीं हूं, लेकिन मुझे फील होता है कि जब मेरे बच्चे होंगे मैं उन्हें बहुत प्यार करने वाली हूं। मैं अभी से उन छोटों को लेकर फील करती हूं जिनका अभी तक जन्म भी नहीं हुआ है। मैं उनके लिए सब करना चाहती हूं। मैं उन्हें सुरक्षित रखना चाहती हूं। अगर मुझे युद्ध में उतरना पड़...