बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- तुलसीपुर, संवाददाता। बेटियां आज राष्ट्र की गौरव बन चुकी हैं। आज हर क्षेत्र में अपने हुनर के बल पर बेटियां अग्रसर हैं। प्रदेश सरकार भी हर तरह से बेटियों की सहयोग कर रही है। यह बातें राजकीय रेलवे पुलिस के स्थानीय चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कही। गुरुवार को सशक्त नारी समृद्धि प्रदेश मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत बसंत लाल इंटर कॉलेज में छात्रों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत हर संभव हर क्षण बेटियों की सुरक्षा व संरक्षण की गारंटी दी जा रही है। पुलिस से संबंधित सुरक्षा के मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध कराने तथा अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। घंटो चले इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए उपलब्ध योजनाओं की विस्तृत जानक...