कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। अंग्रेजों के पीसने छुड़ाने वाला टाइगर, नेपाल में राणाशाही के खिलाफ युद्ध करने वाला कमांडर, नौजवानों का भईया जी का 75वां शहादत दिवस जोगबनी स्थित नो मेंस लैंड पर 26 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी चल रही है। मगर अपने टाइगर को कटिहारवासी ही भूल गया है। राजीतिक उदासीनता कहें या फिर प्रशासनिक भूल। कुरसेला के गंगा-संगम तट पर अवस्थित कटरिया के रहने वाले डॉ. कुलदीप झा को लोग भूल गए। 29 साल की उम्र में शहीद होने वाले डॉ. कुलदीप झा की कहानी नेपाल से लेकर रेणु की कहानियों में पढ़ने को मिल जाता है। डॉ. कुलदीप झा के दत्तक पुत्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन कुमार झा ने कहा कि राजनीति उदासीनता की वजह से डॉ. कुलदीप झा को आने वाली पीढ़ी भूल गयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री...