वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 19 -- Arrested red-handed while taking bribes: गोरखपुर में सिंचाई विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी के ग्रेच्युटी भुगतान के लिए घूस ले रहे सिंचाई विभाग के लिपिक को मंगलवार को दोपहर बाद एंटी करप्शन टीम ने विभाग के बाहर चाय की दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित लिपिक पर कैंट थाने केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के तितरिया गांव निवासी इंद्रेश सिंह, सिंचाई विभाग में हेल्पर पद पर नौकरी करते थे। 31 दिसम्बर 2024 को विभाग से सेवानिवृत्त हुए इंद्रेश अपनी ग्रेच्युटी के भुगतान को लेकर पिछले डेढ़ महीने से विभाग में दौड़ लगा रहे थे। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए उनसे पांच हजार रुपये घूस मांगा जा रहा था। यह भी पढ़ें- पुलिस वालों को भा रही शिक्षक की नौक...