पटना, नवम्बर 18 -- चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के उस बयान को झूठ बता दिया है, जिसमें उन्होंने बिहार चुनाव में हर ईवीएम में पहले से 25 हजार वोट लोड रहने का दावा किया था। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बिहार राजद के पूर्व अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दावे को मतदान की शुरुआत और अंत में राजद के ही पोलिंग एजेंट्स के द्वारा साइन चुनाव के आधिकारिक दस्तावेजों से इतर बताया है। जगदानंद सिंह ने सोमवार को राजद विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से कहा था कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई इसलिए जमीन पर भारी समर्थन के बावजूद राजद हार गई। उन्होंने कहा था कि हर ईवीएम में 25 हजार वोट पहले से लोड था और तब भी उनके 25 विधायक जीत गए, ये सौभाग्य की बात है। चुनाव आयोग ने मतदान की प्रक्रिया और उसमें राजनीतिक दलों या दूसर...