गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- लोनी। अपने ही नाम के व्यक्ति की जमीन बेचकर फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाज को ट्रोनिका सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गांव के ही हमनाम व्यक्ति के सौ वर्गगज प्लॉट का सौदा कर सवा नौ लाख रुपये हड़प लिए थे। बैनामे के बाद प्लॉट के असली मालिक से सामना होने पर पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस का कहना है कि कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसमें से अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है। ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र के गांव पावी सादकपुर निवासी गुलफाम ने 14 दिसंबर को थाने में फतियाबाद निठौरा गांव निवासी मनोज कश्यप, कपिल और सुखबीर, जस्सीगढ़ी लोनी निवासी कुलदीप तथा अशोक विहार लोनी निवासी मीर हसन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। उन्हें प्लॉट की ...