नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी दमदार एक्टिंग के चलते हमेशा ही फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी। श्रीदेवी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर और कल्ट फिल्में दी हैं। लेकिन अपने फिल्मी करियर में श्रीदेवी ने कई ऐसी फिल्मों के ऑफर को ठुकराया जो रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। एक ऐसी ही फिल्म थी, जिसे श्रीदेवी ने ठुकरा दी। इस रोल को ठुकराने की वजह कहीं न कहीं उनके देवर अनिल कपूर भी रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सी थी वो फिल्म और किसने लपका वो रोल।इस फिल्म को किया रिजेक्ट श्रीदेवी की हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'बेटा' है। ये फिल्म काफी पसंद की गई और इसमें बतौर लीड एक्टर कोई और नहीं, बल्कि श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर थे। न...