मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपने ही छात्र-छात्राओं का सत्यापन जिले के प्लस टू स्कूल और कॉलेज नहीं कर रहे हैं। मामला मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए मिलने वाली छात्रवृति का है। डीडीसी के आदेश के बाद भी जिले के 200 से अधिक स्कूल-कॉलेजों ने अबतक अपने बच्चों का आवेदन लटका रखा है। इन स्कूल-कॉलेजों को नोटिस भेजा गया है। हैरानी यह कि इनमें कई स्कूल-कॉलेज ऐसे हैं, जहां का एक ही आवेदन है मगर वह भी पेडिंग है। जिले में सबसे अधिक जीवछ कॉलेज में छात्र छात्राओं का आवेदन पेडिंग है। इस कॉलेज से 581 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, जिनमें 517 का अबतक संस्थान के स्तर से पेंडिंग है। बीआरए बिहार विवि में 343 आवेदन हैं, जिनमें 108 का सत्यापन नहीं किया गया है। डीडीसी ने इन सभी स्कूल-कॉलेजों से जवाब मांगा है। कई संस्थानों में एक भी आवेदन क...