गिरडीह, जुलाई 16 -- गावां, प्रतिनिधि। अपने ही चचेरे भाई ने युवक की निर्मम हत्या कर दी है। यह हृदय विदारक घटना गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव की है। एक चचेरे भाई ने युवक को सबसे पहले बियर पिलाई, फिर धड़ से सिर को अलग कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान नावाडीह निवासी आनन्द कुमार के रूप में हुई है, जबकि हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी चचेरा भाई कमलेश यादव है। अवैध संबंध से जोड़कर देखा जा रहा मामला: पुलिस ने कमलेश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू को बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने घटना के समय आरोपी द्वारा पहना गया कपड़ा भी बरामद किया है। इसकी पुष्टि खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने की है। बताया जाता है कि पुलिस इस मामले को अवैध संबंध से जोड़कर देख रही है। तीन दिन से लापता था ...