मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- - फिजिकल और डिजिटल मोड में पुस्तकालय किये जाऐंगे व्यवस्थित मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गांवों में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को अब पंचायत सरकार संबल प्रदान करेगी। राज्य सरकार 15वें वित्त आयोग की राशि से ग्राम पंचायतों में ज्ञान केंद्र की स्थापना करेगी। इसके लिए पंचायत सचिवालयों में पुस्तकालय बनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर में पहले चरण में 50 पंचायतों में ज्ञान केंद्र सह लर्निंग सेंटर की स्थापना के लिए राशि दी गई है। इसकी जानकारी उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने दी। पुस्तकालयों का संचालन डिजिटल और फिजिकल दोनों तरीकों से किया जाना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में किताबों के लिए लगभग दो लाख की राशि एक वर्ष में खर्च की जा सकेगी। साथ ही अखबार, बाल विकास एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी मासिक पत्र-पत्रिकाओं...