हापुड़, फरवरी 6 -- अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने के साथ ही फसलों में तबाही और सड़कों पर दुर्घटना का कारण बन रहे छुट्टा पशुओं की रोकथाम न होने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए भाकियू भानु के दर्जनों कार्यकर्ता गुरुवार को तहसील पर एकत्र हुए, जो हंगामा और नारेबाजी करते हुए तहसील का घेराव कर धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष अमित प्रधान ने आरोप लगाया कि अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे किसान जरूरतपूर्ति के लिएओ ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर हो रहे हैं। कड़ी मेहनत मशक्कत और गाढ़ी कमाई से उगाई हुईं फसलों में तबाही के साथ ही सड़कों पर दुर्घटना का प्रमुख कारण साबित हो रहे छुट्टा पशुओं पर प्रभावी ढंग में नकेल कसी जानी संभव नहीं हो पा रही है। प्रदेश महामंत्री हसीन च...