सतना, फरवरी 22 -- मध्य प्रदेश के सतना नगर निगम क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिस सरकारी काम के लिए युवक गड्ढा खोद रहा था, उसी गड्ढे में मशीन सहित समा गया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 5 मीटर नीचे गड्ढे में फंसी युवक की लाश को 5 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक घटना सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 26 बसंत विहार कॉलोनी की है। जहां शनिवार की शाम को सीवर लाइन प्रोजेक्ट के दौरान काम में लगी चैन माउंट पलट जाने से उसके युवक की मौत हो गई । वह चेन माउंट का चालक था। हादसा उस दौरान हुआ जब मृतक चैन माउंट मशीन के जरिए तकरीबन पांच मीटर नीचे अपने ही एक साथी को बकेट से बाहर निकाल रहा था तभी अचानक चैन माउंट एक तरफ पलट गई और मशीन का ड्राइवर अपनी ही केबिन के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानका...