नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- इंडिया वर्सेस श्रीलंका 5 मैच की T20I सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार, 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रिकॉर्ड्स की बरसात करते हुए भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में जीत का चौका लगाया। पूरे मैच के दौरान भारत छाया हुआ था, मगर फिर भी फैंस को खेल खत्म होते हरमनप्रीत कौर का गुस्सा मैदान पर देखने को मिला। भारतीय कप्तान इतना गुस्सा हो गई थीं कि वह बीच मैदान पर अपने ही खिलाड़ियों पर चिल्लाती नजर आईं, मैच के बाद उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है। उनका इस रौद्र रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- मंधाना ने सबसे तेज पूरे किए 10,000 रन, महिला क्रिकेट में रच दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड यह वीडियो श्रीलंकाई पारी के 20वां ओवर शुरू होने से पहले का...