लखनऊ, फरवरी 22 -- नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए मेयर ने निगम के कॉल सेंटर में नौ मिनट में दो बार फोन किया पर फोन नहीं उठा। तीसरी बार फोन करने पर ऑपरेटर का रूखा जवाब सुन कर उन्होंने फोन काट दिया। उसके बाद निजी कार से अपर नगर आयुक्त के साथ वह स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित कॉल सेंटर पहुंच गई। वहां चार ऑपरेटर होने के बावजूद फोन नहीं उठाने और रूखे व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। मेयर के निर्देश पर दो ऑपरेटरों को हटा दिया गया। मेयर सुषमा खर्कवाल के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कि स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित नगर निगम के कॉल सेंटर पर यदि नगर पालिका से जुड़ी क्षेत्र की शिकायत बताने के लिए फोन किया जाता है तो पहले तो उठता नहीं है। यदि उठ भी जाता है तो लंबे समय तक होल्ड करा दिया जाता है, जिससे लोग समस्या नहीं बत...