हरिद्वार, नवम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों ने शनिवार को अपने ही अखाड़े के श्रीमहंत, मुखिया महंत और मुकामी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभी पर अखाड़े आश्रमों की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पूर्व में गायब हुए संतों और संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग उठाई। पत्रकार वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद, अखिल भारतीय भेष संरक्षक समिति बिहार के संगठन सचिव महंत दयानंद मुनि और स्वामी सुमन गिरी ने आरोप लगाया कि भू माफियाओं के साथ मिलकर कुछ संत प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए कब्जे कर रहे हैं। कहा कि अच्छे संतों को आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...