हिंदुस्तान संवाददाता, अप्रैल 13 -- यूपी के गोरखपुर में एक दोस्त ने अपने दोस्त पर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच बीयर ज्यादा पीने को लेकर विवाद हुई था। मामला शाहपुर इलाके के मोहनापुर पिपरहवा टोला का है। शुक्रवार की रात अपने हिस्से से अधिक बीयर पीने के दौरान विवाद में मनबढ़ ने अपने दोस्त को ही चाकू मारकर घायल कर दिया। परिवारीजनों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। शाहपुर पुलिस ने दो भाइयों भोला निषाद और शिवा निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर भोला को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी दी गई है कि शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो स्थित मोहनापुर पिपरहवा टोला निवासी रमेश उर्फ छोटू निषाद (20) की हालत गंभीर है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे वह घर पहुंचा और थोड़ी देर ...