हाजीपुर, जून 5 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के अरनिया गांव में अपने मायके में अपने हिस्से की जमीन पिता द्वारा लिखवा लिए जाने की शिकायत करने पर एक विवाहिता को गाली गलौज एवं मारपीट किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। वही विवाहिता के गले से सोने का चेन एवं नगदी 5 हजार रुपए छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में अरनिया निवासी दौन राय की पुत्री सुरजी देवी ने अरनिया निवासी रामलाल राय, राहुल कुमार एवं राजू कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते दिन जब वह अपने ससुराल से अपने मायके अपने पिता को देखने आई। उसी दौरान उसे जानकारी मिली कि उनके हिस्से की जमीन उनके पिता से आरोपियों ने रजिस्ट्री करा ली है। जब वह आरोपी से पूछने गई तो आरोपियों ने गाली गलौज करते लाठी, डंडा एवं लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्म...