नई दिल्ली, फरवरी 24 -- खुद को छूना एक बड़ी नॉर्मल सी चीज है, जो हम सभी लगभग रोज करते हैं। जाने-अनजाने अपने चेहरे पर हाथ लगाना या फिर यूं ही कंधों या पैरों को टच करना। खुद के शरीर को समझने के लिए ये बहुत जरूरी भी है और सेल्फ एक्सप्रेशन का एक जरिया भी। अब इसके बारे में शायद ही हम कभी उतना सोचते हों लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको शरीर के हर हिस्से को टच करने से बचना चाहिए। दरअसल हमारे हाथ दिन भर में कई चीजें छूते हैं, जिसके चलते हाथों पर जर्म्स और बैक्टीरिया का होना स्वाभाविक है। ऐसे में जब आप इन हाथों से शरीर के कुछ सेंसेटिव हिस्सों को टच करते हैं, तो इनके इंफेक्टेड होने का खतरा बढ़ जाता है। शरीर में किसी भी तरह का इन्फेक्शन या रोग ना फैले, इसके लिए इन बॉडी पार्ट्स को छूने से बचें।चेहरा छूने से बचें अगर आपके चेहरे पर हमेशा पिंपल, पि...