संतकबीरनगर, दिसम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में घर घर बैंक की सुविधा पहुंचाने वाले बैंक मित्र इस समय उपेक्षा के शिकार हैं। बैंक मित्रों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। बैंकों की मूलभूत सुविधाएं जन जन तक पहुंचाने में बैंक मित्रों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। बैंक की सरकारी योजनाएं जैसे नया बचत खाता खोलना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री युवा रोजगार, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं को सरकार तक पहुंचाने में बैंक मित्रों की बहुत ही अहम भूमिका रहती है। लेकिन बैंक मित्रों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है। केन्द्र सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से कई योजनाएं आरंभ की हैं। इन्हीं प्रयासों का एक महत्वपूर्ण भाग है '...