कौशाम्बी, अगस्त 21 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। साथ ही डीएम से मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए। भाकियू (टिकैत) के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी की अध्यक्षता में किसान गुरुवार को जिला मुख्यालय में इकट्ठा हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले की सभी नहरों में पानी नहीं है। धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। नहरों में जल्द से जल्द पानी छोड़ा जाए। चायल तहसील में किसान भवन नहीं है। इससे किसानों को बीज वितरण व किसान गोष्ठी में दिक्कत होती है। चायल तहसील में फायर बिग्रेड नहीं है। बिजली की शार्ट सर्किट से आएदिन हादसे होते हैं। मंझनपुर से फायर बिग्रेड आने में समय लगता है। चायल में स्थायी अग्नि शमन दल स्थाप...