मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। वैश्य समाज जब तक संगठित होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद नहीं करेगा तब तक समाज राजनीति हाशिए पर ही रहेगा। ये बातें राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहीं। वह मंगलवार को प्रखंड के गांधी चौक स्थित मोदी स्मृति भवन में महासभा की ओर से आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज को 56 उपजातियों में विभाजित कर उनके जनसंख्या प्रतिशत को जानबूझकर कम करके दिखाया है। महासभा पिछले तीस वर्षों से वैश्य समाजके सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे 29 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित सम्मेलन में अपनी एकजुटता और सामूहिक शक्ति का परिचय द...