रामगढ़, सितम्बर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर के परिसर में विद्यालय अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने विद्यालय के बच्चों के लिए ओपन जिम का शुक्रवार को उद्घाटन किया। मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सह- सचिव अशोक अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन के सदस्य महेश अग्रवाल, महावीर अग्रवाल और रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी उपस्थित थे। विद्यालय प्राचार्य सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित सभी वर्गों के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ जिम के उद्घाटन समारोह का आनंद उठाया। सभी बच्चे हाथों में बैलून लेकर पूरे उमंग के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और लगभग 5 लाख की लागत से स्थापित किए गए ओपन जिम को बच्चों को...