मुंगेर, फरवरी 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्स डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर बुधवार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर की ओर से स्थानीय नप वार्ड नंबर 21 स्थित इमामवाड़ा नंबर 4 परिसर में मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता नप वार्ड पार्षद निकिता कुमारी ने की, तथा संचालन पार्षद प्रतिनिधि जमालपुर शहरी फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। शिविर में करीब 150 महिला, पुरुष व बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गयी। इनमें अधिकांशत: बीपी, शुगर, हृदय सहित पेट की समस्याएं संबंधित मामले थे। मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर की डॉ. त्रिप्ती ने कहा कि शहरवासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवाश्यकता है। समय समय पर अपने स्वस्थ्य की जांच शहरी स्वस्थ्...