मुंगेर, जुलाई 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लायंस क्लब जमालपुर लोहनगरी की ओर से शहरी क्षेत्र के 50 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्थानीय सफियासराय स्थित डॉ. कुमार राधाकृष्णन क्लिनिक परिसर में किया गया। इस शिविर में करीब दो दर्जन बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा कि वर्तमान खान-पान में पौष्टिक आहार की कमी आ रही है। इससे शारीरिक और मानसिक परेशानी हो रही है। इसलिए खानपान को सही करें और नियमित जांच कराकर नित्यदिन एक्सरसाइज करें। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों में मुधमेह, बीपी और नींद ना आना जैसी शिकायतें अधिक मिल रही है। मौके पर लायंस के जोन चेयरपर्सन लायन रंजीत प्रसाद, लायन विनोद अग्रवाल, लायन धीरज कुमार, लायन ओम प्रकाश आर्य, पूर्व सचिव मनीष कुमार, पूर्व अध्यक...