मुंगेर, मई 12 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आनंदमार्ग प्रचारक संघ, जमालपुर की ओर से मनाए जा रहे चार दिवसीय आंनदमार्ग के संस्थापक श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंदमूर्ति जी की 104वीं जयंती के तीसरे दिन मेडिकल कैंप का आयोजन स्थानीय वलीपुर आंनदमार्ग आश्रम परिसर में समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत ने की, तथा संचालन डायसिस सचिव आचार्य सद्विरानंद अवधूत दादा ने किया। मेडिकल कैंप में करीब 200 रोगियों की सफल स्वास्थ्य जांच की गयी। खासकर, ब्लड टेस्ट, मधुमेह, ब्लड प्रेशर,शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्सियम आदि की जांच की गयी। वहीं होम्योपैथी चिकित्सा और एलोपैथिक चिकित्सा पद्वति से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। मेडिकल कैंप में मुख्य रूप से रिलीफ सेक्रेटरी इंद्रदेव कुमार, पैथोलॉजिस्ट कुंदन और चिकित्सक डॉ...