पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। अब जनपद की ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जो स्वयं के स्रोतों से आय अर्जित करेगी। उन्हीं ग्राम पंचायतों को अर्जित आय का पांच गुनी धनराशि दी जाएगी। इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जनपद भर में 720 ग्राम पंचायतें संचालित की जा रही है, जहां पर ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में साफ सफाई कराने का काम किया जा रहा है। अब स्वयं के स्रोतों से आय अर्जित करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहन राशि पांच गुनी प्रदान की जाएगी। जनपद भर में 1500 की आबादी वाली 197 ग्राम पंचायतें चिन्हित की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती का कहना है कि स्वयं के स्रोतों से अर्जित आय का प...