मथुरा, जुलाई 14 -- मथुरा। हिन्दुस्तान संवाद। थाना कोतवाली पुलिस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-डी परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे युवक को परीक्षा दिलाने के आरोप में वांछित आरोपी को माल गोदाम रोड, नये बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक मुश्ताक मैंहदी पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। पुलिस टीम ने नये बस स्टैंड के सामने माल गोदाम रोड से सुबह करीब सवा 11 बजे चेकिंग की। इस दौरान पांच जनवरी को मथुरा में हुई इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-डी परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे युवक को परीक्षा दिलाने के आरोप में वांछित आरोपी अमन निवासी बाईपुर, सिकंदरा, आगरा को गिरफ्तार कर चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...