मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपने मैट्रिक वाले स्कूल में ही इंटर नामांकन का विकल्प देने वाले अभ्यर्थियों की 30 फीसदी तक पर पहली मेरिट लिस्ट निकाली गई है। जिले में 438 प्लस 2 स्कूल और वित्त रहित इंटर कॉलेज में नामांकन को लेकर पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू है। बिहार बोर्ड से दो तरह की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। एक मेरिट लिस्ट वैसे अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने अपने मैट्रिक वाले स्कूल से ही इंटर नामांकन का विकल्प भरा और दूसरी मेरिट लिस्ट वैसे अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने दूसरे संस्थान को चुना। अपने मैट्रिक वाले स्कूल से इंटर नामांकन में जिले में आर्ट्स में 30 तो साइंस में 35 फीसदी वाले का पहली मेरिट लिस्ट में कटऑफ गया है। जिले के 40 प्लस 2 स्कूल ऐसे हैं, जहां से मैट्रिक करने वाले ने इंटर...