नई दिल्ली, मई 17 -- भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर का नाम भी काफी चर्चा में रहा है। भारत में आम लोग भी इस नाम से रूबरू हो गए हैं। आसिम मुनीर वह नाम है जो ना केवल पाकिस्तान की सेना का कमान संभाल रहा है बल्कि पाकिस्तान की राजनीति में भी दखल रखता है। वहीं आसिम मुनीर के आतंकियों के साथ कनेक्शन भी सामने आए हैं। जिस तरह से आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तानी सेना खुलकर भारत के सामने आ गई, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि आसिम मुनीर आतंकियों का हमदर्द है।भारत और पाकिस्तान के सेना प्रमुख में कितना अंतर भारत और पाकिस्तान की सेना व्यवस्था में अच्छा खासा अंतर है। भारत में सेना का सबसे बड़ा अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस होता है। इस पद पर वर्तमान में जनरल अनिल चौहान हैं। वहीं पाकिस्तान में ...