बांका, अक्टूबर 11 -- बांका। जिलेभर में करवाचौथ का पर्व शुक्रवार को पूरे उत्साह, श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। विशेष रूप से विवाहित महिलाओं में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पारंपरिक परिधानों में सजी-संवरी महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखकर रात्रि में चांद के दर्शन कर व्रत पूर्ण किया। शाम होते ही महिलाओं ने पारंपरिक लाल, गुलाबी, या सुनहरे रंगों की साड़ियों और लहंगों में सजकर करवाचौथ की कथा सुनी। जगह-जगह सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं एकत्र होकर कथा सुनती हैं और चंद्रमा के दर्शन कर व्रत खोलती हैं।इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने करवाचौथ की परंपरागत पूजा थाली सजाई, जिसमें करवा (मिट्टी का छोटा कलश), दीपक, चूड़ियां, सिंदूर, चावल और अन्य पूजन सामग्री रखी...