जमुई, जुलाई 26 -- सोनो । निज संवाददाता अपने साथियों के स्नान करने गये दो मासूमों की मौत पानी मे डूबने से हो गई। घटना थाना क्षेत्र के तिलवरिया गांव स्थित राजाबांध आहर की बताई गई है। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार की है। तिलवारिया जनजाति परिवार के तीन बच्चों स्नान के लिए गांव के बगल के राजाबांध आहर में गये जिसमें स्नान के दौरान दो मासूमों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चें तिलवरिया गांव निवासी संजय किस्कू की नौ वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी और लाटो मुर्मू के आठ वर्षीय पुत्र विकास मुर्मू बतया गया है। इस दर्दनाक हादसे की खबर के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चे पास-पड़ोस के थे और अक्सर साथ खेला करते थे। बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम चांदनी, विकास और एक अन्य बच्चा मिलकर रा...